Wednesday, February 22, 2012

नेशनल कॉलेज का दीक्षांत समारोह संपन्न

सिरसा,(थ्री स्टार): दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वाईस चासंलर डा. केसी भारद्वाज ने आज स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय के प्रांगण में 918 स्नातक स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की, इसमें स्नातकोत्तर पास 30, स्नातक विज्ञान में 105 विद्यार्थी, स्नातक वाणिज्य संकाय में 145, स्नातक कला संकाय के 614 तथा बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन के 24 स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. केसी भारद्वाज ने सभी उपाधि ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विधिवत वेशभूषा में उपाधि ग्रहण करना प्रत्येक विद्यार्थी का सपना होता है जो आज पूर्ण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा फतेहाबाद के महाविद्यालयों को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। इन महाविद्यालयों में बेहतर गुणवत्ता शिक्षा दिलाई जाएगी। महाविद्यालयों में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय में पधारने पर प्राचार्या डा. सुमन गुलाब एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया, उन्हें विधिवत वेशभूषा में शैक्षणिक शोभायात्रा की अगुवाई में मुख्य पंडाल तक ले जाया गया। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपशिखा प्रज्ज्वलित की तथा छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने औपचारिक रूप से डा. केसी भारद्वाज का परिचय दिया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्य प्रो. इंद्रजीत बिश्रोई ने मास्टर ऑफ सरेमनी का कर्तव्य कुशलतापूर्वक निभाया। उपाधि वितरण का कार्य महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. प्रेम कम्बोज की देखरेख में संपन्न हुआ। मंच संचालन की भूमिका प्रो. रवि पुरी ने की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित थे।

Read more...

केवल डिग्री नहीं, शिक्षा प्राप्त करें:साध्वी

सिरसा,(थ्री स्टार): दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से राजकीय हाई स्कूल बुर्जभंगू में सर्वश्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी ईश्वरी भारती ने कहा कि ऋषिकाल में विद्यालय विद्या के आलय अर्थात मंदिर हुआ करते थे पर आज के परिवेश में तो विद्यालय ऐसे हैं, जहां विद्या का लय अर्थात लोप होता है। विद्या मंदिर की पवित्रता श्रेष्ठता नष्ट करने में गलती केवल अध्यापकों की ही नहीं है। छात्र उनके माता पिता भी इसमें बराबर के कुसूरवार है। उनहोंने शिक्षा को जीवन का नहीं, अपितु जीविका का एक साधन मा लिया है। जीवन को सफल बनाने के लिए उनकी मांग शिक्षा की नहीं है, अपितु डिग्री की है। वर्तमान हालात पर एक स्टीक टिप्पणी देते हुए रविंद्र नाथ टैगोर ने कहा था-हमारा आज का शिक्षित वर्ग सुंस्कृतवर्ग नहीं, अपितु उपाधिधारी उम्मीदवारों का वर्ग है। आज अधिकांश छात्र मात्र इस उददेश्य से विद्यालय में प्रवेश करते हैं कि किस प्रकार ऊंची से ऊंची डिग्री पाएं ओर इस डिग्री के बल पर अच्छी से अच्छी नौकरी प्राप्त करें। इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए अनुचित माध्यम को अपनाने से भी परहेज नहीं करते। फीस, चंदा रिश्वत आदि सब कुछ डिग्री की देवी पर सहर्ष चढा देते हैं। इससे क्या होता है जो बच्चे कड़ी मेहनत लगन से दिन रात एक करके काबिलियत हासिल करते हैं समाज के जिम्मेदार ओहदे के अधिकारी सुपात्र होते हैं वे इनसे सवर्था वंचित रह जाते हैं। अब प्रश्र यह है कि इस कमी को कैसे दूर करें। सर्वप्रथम तो संपूर्ण समाज की मानसिकता को बदलना होगा और मानसिकता शिक्षा से नहीं दीक्षा से बदलेगी। दीक्षा अर्थात अपने भीतर ईश्वर का साक्षात्कार करना, आतंरिक स्तर पर प्रकाशित होना। प्राचीन भारतीय विद्या पद्वति शिक्षा एवं दीक्षा द्वारा बालक का संपूर्ण विकास करती थी। इसलिए जीवन के पूर्ण विकास आनंद के लिए आज फिर से शिक्षा के साथ दीक्षा को जोडऩा होगा।

Read more...

25 हजार नौनिहालों ने पी पोलियो की खुराक

रानियां(थ्री स्टार): स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में कर्मचारियों ने कुल 25 हजार बच्चों को दवा पिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार कल्याण शिक्षक राजेश सैनी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में कुल 122 टीमें बनाई गई थी जिसमें 95 बूथ बनाए गए है और 25 मोबाइल टीमें व 2 ट्राजिस्ट टीमें बनाई गई है। बूथ पर चार सदस्यों की एक टीम बनाई गई है और मोबाइल टीम में दो सदस्यों को शामिल किया गया है। ट्राजिस्ट टीम पुराने बस स्टैड पर कनोपी के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि खास तौर पर उन्होंने स्लम एरिया, हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्टे, तथा ट्रांजिट एरिया पर अधिक फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कॢमयों द्वारा डोर टू डोर अभियान के तहत सभी बकाया बच्चों को भीर पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है।

Read more...

पुलिस चली गांव की ओर, डीएसपी ने आधा दर्जन गावों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं

रानियां (थ्री स्टार): हरियाणा पुलिस के आईजी एएसचावला के आदेशानुसार क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अमन शांति बनाने के लिए ऐलनाबाद के डीएसपी रविंद्र कुमार रानियां थाना प्रभारी हंसराज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होनें ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उन्हें उनकी शिकायतें सुनी और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने खारियां, बनवाला, द्योतड़, रानियां, अभोली, अबूतगढ़ में ग्रामीणों से बातचीत की और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर सभी गावों के सरपंच भी उपस्थित थे। डीएसपी रविंद्र कुमार ने ग्रामीणों को कहा कि गांवों में अमनशांति को कायम करने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव मेंं सरपंच के नेतृत्व में कमेटियों का गठन किया जा रहा है और कमेटी के लोग पहले गंावों में छोटी मोटी शिकायतों का निवारण करेंगे और आवश्यकता पडऩे पर ही पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून को हाथों में लेने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील कि वे भी अपराधिक पृष्ठ भूमि वालों सहयोग करने की बजाय उनकी जानकारी सीधी उन्हें दे। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस का कर्मचारी अपनी डयूटी में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहल है। इस मौके पर उन्होंने हथियारों के लाईसेंस, प्रोपर्टी विवाद सहित अन्य समस्याओं का मौके पर निपटारा किया डीएसपी ने बताया कि रानियां थाने में अंर्तगत 40 गांवों आते है और सभी गांवों का दौरा किया जाएगा।

Read more...

पेंशन गबन के आरोप में सरपंच निलंबित

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला के खंड ऐलनाबाद के गांव संत नगर के सरपंच कर्मसिंह को वृद्धा/विकलांग पेंशन के वितरण राशि का गबन करने के आरोप में निलंबित किया गया है। जिला उपायुक्त डा. जे गणेशन ने अपने एक आदेश में सरपंच कर्मसिंह को निलंबित करते हुए भविष्य में पंचायत की किसी भी कार्रवाई में भाग लेने पर रोक भी लगाई है। इस संबंध में संतनगर निवासी पूर्ण सिंह पुत्र बख्शीश सिंह ने जिला उपायुक्त को एक शिकायत देकर आरोप लगाया था कि सरपंच द्वारा पेंशन वितरण राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा को निर्देश दिए थे तथा उक्त अधिकारी द्वारा जांच करवाए जाने पर सरपंच को दोषी पाया गया था। इस संबंध में सरपंच कर्मसिंह के खिलाफ पुलिस में धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले सरपंच को पंचायती राज की धाराओं के तहत कारण बताओ नोटिस दिया गया जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। सरपंच को सुनवाई के दौरान खुद पेश होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया तथा पूरी जांच के बाद उपायुक्त ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51 (1)(क)के तहत सरपंच कर्मसिंह को निलंबित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत का सारा रिकार्ड धनराशि, चल अचल संपत्ति आदि ग्राम पंचायत के बहुमत वाले पंच को सौंप दी जाए। उपायुक्त ने इस संबंध में निदेशक पंचायत हरियाणा को लिखित सूचना भेज दी है।

Read more...

एसिड पीडि़त महिला पुनर्वास एवं राहत कमेटी गठित

सिरसा,(थ्री स्टार): राज्य सरकार द्वारा एसिड पीडि़त महिलाओं को पुनर्वास व राहत प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर एसिड पीडि़त महिला पुनर्वास एवं राहत कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी के गठन के लिए राज्य सरकार द्वारा न.133/एसडब्ल्यू(3)/2011 तिथि 2-5-2011 के तहत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने बताया कि राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विभाग की मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त हरियाणा अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त को सदस्य बनाया गया है तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार से जिला स्तर पर उनकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें उपरोक्त संबंधित विभाग के जिलाधिकारियों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे दो व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। इस कमेटी में एक स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में एसिड विक्टिम का मामला सामने आने पर पीडि़त महिला को 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। कमेटी द्वारा उत्पीडऩ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा जिसके साथ-साथ जरूरत पडऩे पर पीडि़त महिला के इलाज के लिए शत-प्रतिशत राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई लड़की व महिला एसिड उत्पीडऩ का शिकार होती है ऐसी स्थिति में पीडि़त महिला के माता-पिता व अभिभावक व पति द्वारा शिकायत की जा सकती है। शिकायत में मैडिकल प्रमाण-पत्र, थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी लगाई जानी आवश्यक है। शुरूआत में संबंधित जिलाधीश द्वारा फोरी तौर पर 25 हजार रुपए की सहायता व 25 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी जो महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुहैया होगी। गंभीर होने की स्थिति में अस्पताल के बिलों को प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित बाल एवं महिला विकास विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि पीडि़त महिला को जरूरत पडऩे पर स्वाधार शैल्टरहोम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। ये स्वाधार शैल्टर होम हरियाणा के विभिन्न शहरों में पहले से ही इस क्षेत्र में कार्यरत है।

Read more...

पंचनद शोध संस्थान का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को सौंपेगा ज्ञापन

सिरसा,(थ्री स्टार ): शहर में जल भराव से होने वाली दुर्घटनाओं व असुविधाओं को रोकने की मांग को लेकर पंचनद शोध संस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल 23 फरवरी को जिला उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रवक्ता गुरदीप सैनी ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर जल भराव की समस्या है। मामूली बरसात अथवा अन्य कारणों से होने वाले इन जलभराव स्थानों पर जहां आवागमन में असुविधा होती है वहीं कई बार बड़ी दुर्घटना होने की आशंका रहती है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यहां के सीएमके कालेज रोड़ पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया और इस पानी में से निकलते हुए करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनता भवन रोड़, डबवाली रोड़ पर नजदीक विशाल मेगामार्ट, बाल भवन, हिसार रोड़ सहित नगर में अनेक ऐसे स्थान हैं जहां पर पानी भरने से दिक्कतें पैदा होती हैं। इनमें से 29 स्थानों का चयन करके जिला प्रशासन ने वाटर रीचार्ज सिस्टम लगवाए थे जिनमें से अधिकतर इस समय बंद पड़े हैं। इन सभी केंद्रों पर लगे सिस्टम की जांच करवाने तथा नए स्थानों पर रीजार्च सिस्टम लगवाने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि शिष्ट मंडल में प्रधान दिलबाग सिंह, सचिव ओमदा लांबा, भूपेंद्र धर्माणी, सुमेर सैनी, विजय मोहन शर्मा, सेवा सिंह बाजवा, राममेहर शास्त्री सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे।

Read more...

गुरूद्वारा नानकसर में कीर्तन समागम की तैयारियां पूरी

सिरसा,(थ्री स्टार): श्री गुरूद्वारा नानकसर ठाठ बाजेकां में कल 23 फरवरी को आयोजित होने वाले समागम कीर्तन समारोह को लेकर पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। यहां पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश हो चुका है तथा निरंतर पाठ पूजा चल रही है। गुरूद्वारा के मुख्य सेवक बाबा सुखदेव सिंह के मार्ग दर्शन में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में दूर दराज से अनेक रागी जत्थे गुरू की महिमा का गुणगान करेंगे। पिछले दो सप्ताह से इस नए गुरूद्वारे के भवन निर्माण कार्य तेजी से चलाया जा रहा है और भारी संख्या में श्रद्धालु कार सेवा कर रहे हैं। इस गुरूद्वारे की स्थापना, भवन निर्माण श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के प्रकाश में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ हयोग दिया है। श्रद्धालुओं के जोश तथा श्रद्धा भावना से ही इतनी शीघ्रता से भवन निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है। वीरवार को इस गुरूद्वारा परिसर में भव्य कीर्तन समागम में क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में भाग लेंगे तथा गुरू के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रद्धालुओं की अलग अलग डयूटियां लगाई गई हैं। मुख्य सेवक बाबा सुखदेव सिंह ने बताया कि इस समारोह को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है तथा आयोजन को सफल बनाने में सभी श्रद्धालु दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

Read more...

सिरसा के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि हुई जारी: गोपाल कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, जिससे गांवों में गलियों, सड़कों और स्कूलों के नवनिर्माण पर खर्च किया जाना है। इसके अतिरिक्त अनेक गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि सलारपुर से खाजाखेड़ा मोड तक की सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है तथा सलारपुर में 43.61 लाख की लागत से गांव की गलियो, चौपाल और श्मशान भूमि के फर्श का निर्माण किया जाएगा, जिन पर शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा। कांडा गांव मोहम्मदपुर-सलारपुर में जन समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उपस्थित ग्रामिणों से गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सिरसा के सभी वार्डों में गलियों के निर्माण के लिए नगर परिषद और नगर सुधार मंडल को साढ़े 10 करोड़ की राशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त जिला विकास योजना के तहत ग्रामीण गलियों के लिए 96 लाख रुपये जारी किये गये हैं। कांडा ने कहा कि दर्जनों गांवों में जिम का सामान उपलब्ध करवा दिया गया है और खेल स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। कांडा ने कहा कि रानियां रोड का निर्माण हाई-वे की तर्ज पर किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ डिंग से जोधकां, सलारपुर से खाजाखेड़ा मोड तथा शेरपुरा से चाडीवाल होती हुई चौपटा स्टेट हाईवे की सड़क का निर्माण कार्य के लिए राशि मंजूर की जा चुकी है। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सतनाम सिंह चौक से लेकर मिल्क प्लांट तक आधुनिक स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था की जा रही है। श्री कांडा ने कहा कि पंजुआना जलघर और नटार डिस्पोजल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण होते ही शहर में सीवरेज और पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, सूरत सैनी, लड्डू सिंह, मक्खन सिंह, कृपाल सिंह, बुटा सिंह, कैलाश रानी कम्बोज,रानी रंधावा, भूपेश गोयल, गोबिन्द राम गोयल, राजेन्द्र मकानी, तरसेम गोयल, राजेन्द्र पप्पू, महेन्द्र सेठी, राजेन्द्र जिंदल ठेकेदार, राजू सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read more...

समाजसेवी संस्था 'सूर्या' द्वारा नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान का शुभारम्भ

सिरसा,(थ्री स्टार): समाजसेवी संस्था 'सूर्या' द्वारा नाबार्ड अनुदान स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों की नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा के लिए गत दिवस स्थानीय हुडा काम्पलैक्स में नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के उपमहाप्रबन्धक जसपाल सिंह तथा संस्था के प्रभारी प्रकाश गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव जस्सा सिंह ने बताया कि पहले बैच में 30 प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है जिन्हें कम्प्यूटर सम्बन्धी जानकारी नि:शुल्क दी जाएगी। इस अवसर पर अशोक धूडिय़ा, बिमला देवी, गुरप्रीत कौर, गुरशरण सिंह, कुलवन्त सिंह, सुनीता गुप्ता, भगवान दास गोयल, रामकिशन गोयल, अनिता गोयल, निर्मल सिंह, सी.एल. गर्ग, सूरज प्रकाश तथा सुशील आदि उपस्थित थे।

Read more...

मरणोपरांत किए नेत्रदान

सिरसा,(थ्री स्टार): जिले के गांव माधोसिंघाना निवासी रूपराम की धर्मपत्नी परमेश्वरी देवी के निधन पर उनकी इच्छा के अनुसार उनके परिवारजनों ने लायन्स नेत्र बैंक सिरसा के माध्यम से उनके नेत्रदान सम्पन्न करवाए। इस पुनीत कार्य में उनके पुत्र पृथ्वी सिंह, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल, लेखराम का विशेष सहयोग रहा। लॉयन्स क्लब सिरसा ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की है।

Read more...

एवीएम इंस्टीट्यूट द्वारा आशीर्वाद समारोह का भव्य आयोजन

सिरसा,(थ्री स्टार): बीते दिवस शहर के विख्यात एवीएम इंस्टीट्यूट द्वारा बारहवीं कक्षा में पढऩे वाले सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर एवीएम इंस्टीट्यूट की संचालिकाओं श्रीमती देवेंद्र सिडौरा एवं श्रीमती रंजना भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट शिक्षा के क्षेत्र में नई उंचाइयों ो छू रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा का बहुमुखी विकास, उनमें समग्र दृष्टिकोण निर्माण, स्मरण शक्ति को बढ़ाने तथा कम्यूनिकेशन स्किलस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एवीएम इंस्टीट्यूट शहर में अपने आप में ही एक अलग इंस्टीट्यूट है, जो शिक्षा के क्षेत्र में नित नई बुलंदियों को छू रहा है। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों को परीक्षा में अनथक मेहनत करने का आह्वान करते हुए परीक्षाओं में श्रेष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।

Read more...

Tuesday, February 21, 2012

युवाओं को गुणवत्ता की उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु महाविद्यालयों को उत्कृष्ट केंद्रों के रूप में किया जा है विकसित: गोपाल कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): प्रदेश में युवाओं को गुणवत्ता की उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकारी अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को उत्कृष्ट केंद्रों के रूप में विकसित किया जा हा है। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य के 25 राजकीय और 45 सरकारी अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने का कार्य किया गया है। यह बात हरियाणा के स्थानीय निकाय, गृह, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय राजकीय नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अध्यापकों छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही। इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में गृह राज्यमंत्री ने खेल, शिक्षा संास्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाशाली कुल 262 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर मैरिट सर्टीफिकेट प्रदान किए जिनमें 126 खेल के क्षेत्र में, एकेडमी के क्षेत्र में 105 विद्यार्थियों को तथा सांस्कृतिक के क्षेत्र में 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने समारोह में कॉलेज प्रशासन को महाविद्यालय के मुख्यद्वार के निर्माण खेल के मैदान के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष युवाओं का देश है और युवा शक्ति का साकारात्मक प्रयोग करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा युवा कल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। हरियाणा में वर्ष 2012 को युवा वर्ष के रूप में भी मनाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। वर्षभर तक युवा कल्याण से जुड़ी अनेक गतिविधियां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवाओं का देश प्रदेश की दशा दिशा सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े और देश प्रदेश की तरक्की में शत-प्रतिशत शक्ति लगाएं। प्रदेश सरकार युवाओं के साथ है। निश्चित रूप से युवा आगे बढ़ेेंगे और प्रदेश भी तरक्की करेगा। श्री कांडा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा हब के रूप में उभरा है। प्रदेश में अनेक विश्वस्तर की शिक्षण संस्थाएं स्थापित की गई है जिनमें मुख्य रूप से कुंडली (सोनीपत) में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना की जा रही है। गांव जाटपाली जिला महेंद्रगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसी प्रकार से खानपुर कलां सोनीपत में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसी प्रकार से हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 बनाया गया है जिसके तहत बहुत सी निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना प्रदेश में हुई है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से लड़कियों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ-साथ लड़कियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रूझान बनाने के लिए लड़कियों को तकनीकी शिक्षा संस्थानों में 25 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण भी दिया गया है। राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में छात्रों की फीस माफ की गई है। इस प्रकार से शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है जिससे प्रदेश शिक्षा के हब के रूप में उभरा है। इससे पूर्व कॉलेज की प्राचार्या डा. सुमन गुलाब ने कॉलेज की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला और ईनाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता ने विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, कॉलेज के रजिस्ट्रार प्रेम कम्बोज, इंद्रजीत, उपप्राचार्य वीपी गुप्ता, सूरत सैनी, राजेंद्र मकानी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Read more...

जिला कल्याण विभाग द्वारा 1584 लाभार्थियों को 3 करोड़ 66 लाख की राशि वितरित

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला में कल्याण विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 1584 लाभार्थियों को जनवरी 2012 तक 3 करोड़, 66 लाख 94 हजार 313 रुपए की राशि वितरित की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/विमुक्त जाति के व्यक्तियों को मकान बनाने हेतु दी जाने वाली अनुदान राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई तथा मकान की मरम्मत के लिए 10 हजार रुपए का अनुदान देने का प्रावधान किया गया। इस योजना के तहत चालू वित्तवर्ष के दौरान गत जनवरी माह तक जिला में 53 व्यक्तियों को 26 लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित करके लाभान्वित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त/टपरीवास जातियों को मकान बनाने के लिए आवेदक का नाम गरीबी रेखा की सूची में दर्ज हो और उनका कच्चा मकान हो और खुद का प्लाट 3 या पांच मरले का हो। कृषि योग्य भूमि न हो। इस योजना के तहत जिला में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है जिसमें से 53 व्यक्तियों को 50 हजार रुपए के हिसाब से 26 लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अंतर्राजातीय विवाह योजना के तहत 11 जोड़ों को 5 लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अंतर्राजातीय विवाह योजना के तहत अंतर्राजातीय विवाहों को प्रोत्साहन देने के लिए इस स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लड़के/लड़कियों को प्रोत्साहन के रूप में 50000 रुपए दिए जाते हैं जिसमें से 20 हजार रुपए नकद राशि व 30 हजार रुपए दोनों के संयुक्त नाम से फिक्स डिपॉजिस्ट हैं। उपायुक्त ने बताया कि डा. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत गत माह तक 353 छात्र-छात्राओं को 26 लाख 52 हजार रुपए की राशि देकर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत गत माह तक 242 छात्र-छात्राओं को 63 लाख 49 हजार 313 रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत ऐसे छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक न हो और 90 रुपए से 425 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रति मास दी जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग द्वारा भी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इंदिरा गांधी प्रिय दर्शनी विवाह शगून योजना, अनुसूचित जातियों, विमुक्त/टपरीवास जातियों को मकान बनाने के लिए, अन्तर्जातीय विवाह योजना, डा0 अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना तथा अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्टमैट्रिक छात्रवृति योजना शुरू की गई। उक्त योजना के तहत जिला मेें अपै्रल माह से जनवरी माह तक 1584 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत जिला में गत माह तक 925 लाभपात्रों के लिए दो करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करके उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले समाज के सभी लोगों के लिए लागू है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लड़की की शादी के समय आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष या इससेे अधिक होनी चाहिए। गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज हो। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति तथा टपरीवास जाति के लोगों व अन्य जाति की विधवा महिलाओं की लड़की की शादी पर 31 हजार रुपए तथा अन्य जाति के लोगों के लिए 11 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला के लिए दो करोड़ 45 लाख रुपए की राशि अलाट की गई जिसमें से अब तक दो करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपए की राशि वितरित कर 925 लाभपात्रों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत आवेदन पत्र विवाह से पूर्व जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में दिया जा सकता है।

Read more...

श्री गुरूद्वारा नानकसर ठाठ में कीर्तन 23 को

सिरसा,(थ्री स्टार): यहां के गांव बाजेकां के रेलवे स्टेशन के ठीक सामने सरदा फार्म हाउस के नजदीक श्री गुरूद्वारा साहिब के नए भवन का निर्माण कार्य अत्यंत तेज गति से चलाया जा रहा है। क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भावनाओं और गुरू कृपा के मुताबिक चल रहे इस निर्माण कार्य में प्रतिदिन भारी संख्या में कार सेवक कार्य कर रहे हैं और जल्द से जल्द श्री गुरूद्वारा साहिब का भव्य रूप साकार हो रहा है। इस गुरूद्वारे का नामकरण श्री गुरूद्वारा नानकसर ठाठ किया गया है तथा गुरूद्वारे के मुख्य सेवक बाबा सुखदेव सिंह के मार्ग दर्शन में यहां पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश हो चुका है। प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कार सेवा की कड़ी में 23 फरवरी वीरवार को रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक भव्य कीर्तन पाठ आयोजित किया जाएगा और रागी जत्थे संगत को निहाल करेंगे।

Read more...

भगवान शंकर नर में नारायण हैं: रघुबीर

सिरसा,(थ्री स्टार): अखिल भारतीय श्री राम-मुलख-दयाल योग प्रचार समिति के प्रधान योगाचार्य परम श्रद्धेय ध्यानयोगी गुरू रघुबीर जी महाराज ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दिव्य योग साधना मन्दिर कोटली में उपस्थित साधकों को अपने सम्बोधन में फरमाया कि भगवान शंकर नर में नारायण हैं। उनकी पवित्र मूर्त को देखते ही ध्यान लगने लग जाता है तथा शरीर में एक दिव्य मस्ती का अनुभव होने लगता है। उनका ध्यान करने से पाप स्वत: ही जलते हैं और पुण्यों का विस्तार होता है। पाप मनुष्य को गिराते हैं और पुण्य स्वर्ग की ओर लेकर जाते हैं। उनकी महिमा अपरम्पार है। रघुबीर महाराज ने अपने प्रवचनों का प्रवाह जारी रखते हुए फरमाया कि शकंर भगवान ने काम को जीता है। वे आदर्श गृहस्थ हैं। उनके परम पवित्र जीवन से भारतीय समाज को यह प्रेरणा मिलती है कि भोले भगवान की तरह हम भी गृहस्थ में रहकर ईश्वर को प्राप्त कर सकते हंै। महाशिवरात्रि का अर्थ यह है कि महाशिवरात्रि भोग में नहीं भजन में गुजारो। गृहस्थी का अधिकांश सुख व खुशियां ब्रह्माचर्य व संयम पर निर्भर करता है। काम ही ज्ञान मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है। काम को वश में करके जीवन में ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है और ज्ञान को मिटाया जा सकता है। जिस घर में काम है उसमें राम नहीं, जिसमें राम है उसमें काम नहीं। काम मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, वह मनुष्य को दूर ले जाता है और जीवन को बाहरी नश्वर संसार में भटकाता रहता है। काम मनुष्य को अंतर्मुखी नहीं होने देता, कामी व्यक्ति का अंत निश्चय से ही दुखदायी है। दुनिया काम को जगाना तो जानती है लेकिन इसको वश में करना नहीं जानती। काम को गुरू कृपा से जीता जा सकता है। रघुबीर महाराज ने अंत में फरमाया कि काम से बचो और भोले भगवान का ध्यान नित-प्रतिदिन लगाओ और जीवन को आनंंदमय बनाओ। इस पवित्र मौके पर प्रधान केवल कृष्ण ठकराल, जितेन्द्र चावला, सरदार दर्शन सिंह, जितेन्द्र मास्टर, प्रताप चन्द चावला, पृथ्वी सिंह बैनीवाल, नानक चन्द, रामेश्वर बीरड़ा, चन्द्र मेहता, सूरजभान गुज्जर, जीता प्रेमी आदि भक्तगण मौजूद थे। अंत में सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।

Read more...

किसी भी कार्य को सफलतापूवर्क करने के लिए एकाग्रता का होना जरूरी: साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती

सिरसा,(थ्री स्टार): दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से आरपी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरेकां में सर्व श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती ने बच्चों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुछ बेहतरीन सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि जैसे एक पिस्तौल से जब गोली निकलती है तो गन पाऊडर से बनने वाली ऊर्जा का एक दिशा में केंद्रित होना जरूरी है। यदि वह ऊर्जा केंद्रित होकर अलग अलग दिशाओं में बिखर जाए, तो पिस्तौल से निकलने वाली गोली कभी भी लक्ष्य को नही भेद सकती। कहने का मतलब हमारा ध्यान हर समय चारों दिशाओं में बिखरा होता है और कहते है , अगर आप दो खरगोशों को एक साथ पकडऩे चलेंगे तो दोनों ही हाथ से छूट कर भाग जाएंगे। फिर हम तो दो नहीं बल्कि कई खरगोशों को एक साथ पकडऩे की चेष्टा करते हैं। अत: किसी भी कार्य को सफलतापूवर्क करने के लिए एकाग्रता का होना बहुत जरूरी है। एकाग्रता को अंग्रेजी में कांन्सेंटे्रशन कहते हैं। यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। सबसे पहले तो कोई भी चीज रटने की बजाए उसे समझ कर याद किया जाए क्योंकि रट्टा कभी भी भूल सकता है। दूसरा शारीरिक मानसिक स्थिति ठीक होनी चाहिए इसके लिए योगा, प्राणायाम और पोष्टिक भोजन ग्रहण करें। चौथा कार्य टेंशन समझ कर करे और कभी भी दूसरों से तुलना करें। सिर्फ लक्ष्य में एकाग्रता रखें। परंतु यहां एक मुख्य प्रश्र उठता है कि पूर्ण एकाग्रता कैसे हासिल करें। जब ब्रहमज्ञान की शश्वत विधि द्वारा ईश्वर में दिव्य प्रकाश का साक्षात्कार करते हैं तो यह प्रकाश एक शक्तिशाली चुंबक की भांति काम करता है। इस प्रकाश का संग करने पर विचारों के रूप में बिखरी हमारी समस्त ऊर्जा स्वत: ही इसमें केंद्रित होती चली जाती है। साथ ही जब नकारात्मक विचार इस दिव्य प्रकाश के संपर्क में आते हैं तो वे हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं। इस प्रकार हमारा अत: करण स्वच्छ निर्मल एवं समृद्ध बनता है। इस केंद्रित ऊर्जा सेफिर हम जो भी कार्य करते हैं उसमेें सफलता हमारे कदम चूमती है।

Read more...

शराब तस्करी व सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 9 काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला पुलिस द्वारा अनैतिक धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से शराब तस्करी व सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों से शराब बरामद कर उनके विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान कैलाश पुत्र भागीरथ निवासी देवरिया (बिहार) को 10 बोतल देसी शराब के साथ बरनाला रोड क्षेत्र से काबू किया। एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने सुच्चा सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सिकंदरपुर को 21 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव सिकंदरपुर से काबू किया। शहर थाना पुलिस ने संजय पुत्र जगदीश निवासी शक्तिनगर को 12 बोतल देसी शराब के साथ सामान्य अस्पताल सिरसा के पास से काबू किया। शहर डबवाली थाना पुलिस ने सोमनाथ पुत्र देसराज निवासी किलियांवाली पंजाब को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते काबू किया। शहर थाना सिरसा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में अतुल पुत्र सुभाष निवासी चतरगढ़पट्टी को 255 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। शहर डबवाली थाना पुलिस ने रवि पुत्र रौनक राम निवासी मंडी डबवाली को 170 रुपये की सट्टा राशि के साथ जबकि पप्पी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मंडी डबवाली को 1150 रुपये की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया। एक अन्य घटना शहर डबवाली थाना पुलिस ने सुरेन्द्र पुत्र प्रकाशचंद निवासी मंडी डबवाली को 190 रुपये की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया। शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शंटी उर्फ तरसेम पुत्र प्रेम कुमार निवासी मंडी डबवाली को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 245 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया।

Read more...

हरियाणा को नंबर वन बनाने में पुलिस का अहम योगदान: गोपाल कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों से राज्य सरकार कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों कमजोर वर्गों सहित सभी को उनका वाजिव हक प्रदान कर रही है। यह शब्द गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने रानियां रोड स्थित कैंप कार्यालय में पे-स्केल के बारे में ज्ञापन देने आए हरियाणा पुलिस कर्मचारी (एसोसिएशन) संघ के पदाधिकारियों से कहे। कांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के समान विकास की नीति पर चल रही है। इसलिए पुलिस कर्मचारियों द्वारा की जा रही तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की तुलना में कम वेतनमान मिलने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। कांडा ने कहा कि हरियाणा को नंबर वन बनाने में पुलिस का अहम् योगदान रहा है। क्योंकि जिस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होती है, वहीं विदेशी निवेश और अन्य प्रदेशों के व्यापारी अधिक निवेश करते हैं। इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान लाम्बा ने गृहराज्यमंत्री को बताया कि वे अनुशासन में रहकर सरकार के समक्ष वेतन विसंगती का मुद्दा रख रहे हैं। लाम्बा ने कहा कि 1957 के बाद 1966 में लागू हुए पे-स्केल के बाद पुलिस कर्मचारी अपने ही समान रैंक वाले अन्य कर्मचारी जैसे क्लर्क, अध्यापक आदि से कम वेतन पा रहे हैं, जबकि पुलिस की ड्यूटी कठिन है तथा उन्हें तीज-त्यौहार के मौके पर भी घर जाने की बजाय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी करनी पड़ती है। लाम्बा ने कहा कि जेबीटी ग्रेड से उनकी मांगों को जोडऩा न्यायसंगत नहीं है। केवल मात्र जेबीटी के लिए शैक्षणिक योग्यता और ट्रेनिंग अवधि को देखते हुए इसे जेबीटी ग्रेड से जोड़ा जा रहा है, जबकि वो समान रैंक समान वेतन की मांग कर रहे हैं। लाम्बा ने कहा कि पुलिस संघ बिना किसी राजनैतिक दलों के बहकावे में आकर सरकार के समक्ष नम्रता से अपनी मांगे रखेगा तथा सदैव अनुशासन बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद किसी भी राजनैतिक दल ने पुलिस कर्मचारियों के साथ वेतन के मुद्दे पर न्याय नहीं किया। लाम्बा ने कहा कि उन्हें अन्य पुलिस कर्मचारियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा उनकी कठिन सेवा शर्तों को देखते हुए उनको पूर्ण न्याय प्रदान करेंगे।

Read more...

लायन्य क्लब सिरसा अमर ने पीडि़त महिला के ईलाज के लिए दिया 50000 रूपये का चैक

सिरसा,(थ्री स्टार): लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा कैन्सर से पीडित महिला श्री मति रानी देवी को उसके ईलाज के लिए 50000 रूपये का चैक स्थानीय तारा बाबा कुटिया में प्रदान किया गया। यह जानकारी क्लब के सचिव लायन भारत भूषण ऐलावादी ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के गृह राज्य मंत्री माननीय गोपाल काण्डा ने श्री मति रानी देवी के पति खेम चन्द को 50000 रूपये का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर माननीय गोपाल काण्डा ने कहा कि लायन्स क्लब सिरसा अमर समाज-सेवा पीडितों और जरूरतमंदों की सहायता करने में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दे रही हैं जिसके लिए क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मानव की सेवा करने का अर्थ हैं हम परमात्मा की ही सेवा कर रहे हैं तथा हमें हर वक्त सेवा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईलाज के लिए और पैसों की जरूरत हो तो वह मदद करने के लिए तैयार हैं। इस अवस पर क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला,प्रधान इन्द्र कुमार गोयल, नगरपार्षद गुरनाम सिंह, श्याम लाल गोयल,सुरेश कुमार गोयल, भारत भूषण ऐलावादी, तरसेम लाल गोयल, लक्ष्मण गुर्जर, महेन्द्र सेठी उपस्थित थे। श्री खेम चन्द ने क्लब के सदस्यों का गृह राज्य मंत्री गोपाल काण्डा एवं श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिन्द काण्डा का आभार व्यक्त किया।

Read more...

बैरागी समाज संगठन की कार्यकारिणी बैठक आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला बैरागी समाज संगठन की कार्यकारिणी बैठक गत दिवस स्थानीय सी.एम.के. कॉलेज के नजदीक स्थित स्काई स्टार पत्रिका के कार्यालय में प्रधान रामस्वरूप स्वामी रिसालिया खेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान रामस्वरूप स्वामी ने बताया कि बैरागी समाज संगठन अब पंजीकृत हो गई है तथा संगठन का मुख्य उद्देश्य बैरागी समाज के सभी बन्धुओं को आपस में जोडऩे के लिए समय-समय पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित करना तथा बिरादरी व धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ आपसी सुख-दुख में तालमेल स्थापित करते हुए सभी बन्धुओं का अधिक-से-अधिक संख्या में एकत्रित होने के लिए प्रयास करना है। बैठक में रामपुरा बिश्नोईयां के पूर्व सरपंच सोहनलाल, सतपाल जमाल, हरीराम ढुकड़ा, आदराम कनिष्ठ अभियन्ता, महावीर प्रसाद सोडा, प्रकाश पटवारी, मदन लाल रिसालिया खेड़ा, जगदेव सिंह दड़बी, चानणराम पटवारी नुहियांवाली, पिरथीदास, सोहन लाल, दयाराम, तुलसीराम, महेन्द्र स्वामी तथा स्काई स्टार पत्रिका के सम्पादक आसाारम स्वामी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Read more...

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP